उत्तराखंड के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट , छोटे बेटे सौरव बेहड ने अपनी किडनी डोनेट की…..

किच्छा: किच्छा विधायक श्री तिलक राज बेहड़ का दिल्ली साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सफलता पूर्वक किया गया। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव मेहुल शर्मा ने बताया कि उनके छोटे बेटे सौरव बेहड ने अपनी किडनी डोनेट की है।

यह जानकारी खुद तिलकराज बेहड़ के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी गई है।

आप सब की प्रार्थना, दुआ, आशीर्वाद, प्रेम, स्नेह और ईश्वर की असीम कृपा के चलते मेरी किडनी की सर्जरी सफल रहीं । आज अच्छे संस्कारों का ही फल है जिसने मेरे छोटे पुत्र सौरभ बेहड़ ने अपनी किडनी मुझे दी है वह भी पुरी तरह से स्वस्थ है। मैं अपने दिल की गहराईयों से आप सब के सहयोग और प्यार के लिए आभार व्यक्त करता हूं, वही चिकित्सकों की टीम डॉ अनन्त कुमार जी, डॉ दिनेश जी एवं अन्य साथियों का बहुत- बहुत आभार आपके प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है । पुनः आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ मैं जीवनभर आप सब शुभचिन्तकों के लिए अनुगृहित रहूँगा।

मैक्स अस्पताल, साकेत की सर्जरी टीम के डॉक्टर अनन्त कुमार एवं नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश खुल्लर की संयुक्त टीम द्वारा बेहड़ का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। सर्जरी की समस्त कागजी कार्यवाही उनकी छोटी पुत्री साक्षी छाबड़ा द्वारा पूरी की गई। परिजनों ने दुआओं व शुभकामनाओं के लिए सभी का ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद व्यक्त किया है।