उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में आखिर क्यों और किसलिए सीएम योगी ने जताया अफ़सोस…..

चंपावत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में जनता से जहां मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर पहले मतदान करने की अपील की वही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में खटीमा प्रचार प्रसार के लिए ना आपने पर अफसोस भी व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा यदि वह खटीमा आ गए होते तो सभी के प्रयास से स्थिति कुछ और होती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना की उन्हें टिहरी कोटद्वार जाना पड़ा इस वजह से वह खटीमा नहीं आ पाए।

आपको बताते चलें खटीमा सीट से मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे लेकिन अब उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपके अपने संबोधन में खुलकर मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जनता से अधिक से अधिक मतों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विजयी बनाने का अनुरोध किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री धामी ने काफल व पूर्णागिरी माता की फोटो भी भेंट की है।