उत्तराखंड के कुंजा ग्रांट में जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे रोड किनारे आया जंगली हाथीयों का झुंड, यातायात हुआ प्रभावित……

विकासनगर: कुंजा ग्रांट में जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे रोड किनारे आया जंगली हाथीयों का झुंड, यातायात हुआ प्रभावित
बताते चलें टीमली रेंज क्षेत्र के गांव कुंजा ग्रांट के निकट जंगल से 5 हाथियों का झुंड NH शिमला बाइपास पर सड़क किनारे आ गया।

जिसे देखकर आते जाते राहगीर फोटो खींचने मैं मस्त हो गए भीड़ को देखकर एक हाथी विचलित हो गया और सड़क पर लोगों की ओर दौड़ पड़ा फिर भी राहगीर अपनी जान को जोखिम में डालकर फोटो खींचते रहे।

लेकिन कुछ देर में ही हाथी को पीछे दौड़ता देख लोगों में भगदड़ मच गई वहां से भाग कर लोगों ने अपने जान बचाई हालांकि हाथियों को देखने वाले राहगीरों का सड़क पर तंता लगता चला गया इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा।

हाथीयों की सूचना वन क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार को दी गई सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथीयों को जंगल की ओर सुरक्षित दौड़ा दिया गया वहीं वन विभाग की टीम ने राहगीरों को भी वहां से हटा दिया और लोगों को सावधान भी किया वन विभाग की टीम उक्त स्थान पर नजर रखे हुए है।