आज UPSE फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 हुए पास, उत्तराखंड में इन्हें मिली सफलता…..

देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई हैं असिस्टेंट कमिश्नर हैं। वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। Tushar dobhal बने आईआरए पिता उत्तराखंड पुलिस एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात।

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 हुए पास, इनमें से कितने बने IAS ?
UPSC Civil Services Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2023 में 1016 युवाओं को देश की टॉप सरकारी नौकरी के लिए चुना गया है।

जानिए इनमें से कितने आईएएस बनेंगे.लंबे इंतजार के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए स्टूडेंट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में कुल 1143 युवाओं का चयन हुआ है. इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है (UPSC CSE 2023 Result). यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2023 में ज्यादातर नाम पुरुषों के हैं (UPSC CSE 2023 Topper). संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 से जुड़े सभी अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स में से किसे कौन सा पद मिला है , जानिए यहां1143 में से 180 बनेंगे आईएएस।

संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 1143 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इनमें से 180 आईएएस अफसर बनेंगे. नीचे टेबल में पूरी डिटेल देख सकते हैं।