उत्तराखंड में धामी सरकार ने IAS अधिकारियो को दिए ये बड़े निर्देश इतने दिनों में ये काम करने को कहा…..

देहरादून : प्रदेश में अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) मंत्रियों द्वारा भरने के विषय पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन इस बीच शासन ने सभी आइएएस अधिकारियों को स्मार्ट परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकार्डिंग आनलाइन विंडो (इस्पेरो) पर अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह इसलिए ताकि विभागीय मंत्री व मुख्यमंत्री 22 अप्रैल तक इन पर अपना मंतव्य दे सकें।

उत्‍तराखंड में आइएएस अधिकारियों की एसीआर भरने का काम शुरू, 22 अप्रैल तक मंत्री व मुख्यमंत्री दे सकेंगे राय, शासन ने सभी आइएएस अधिकारियों को स्मार्ट परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकार्डिंग आनलाइन विंडो (इस्पेरो) पर अपनी प्रविष्टि भरने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि राज्‍य में अधिकारियों की एसीआर मंत्रियों द्वारा भरने पर निर्णय नहीं हुआ है।

प्रदेश में अभी प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों की एसीआर लिखने के लिए मुख्य सचिव प्रतिवेदक अधिकारी और मुख्यमंत्री स्वीकृता प्रधिकारी हैं। जिन सचिवों के पास एक से अधिक विभाग हैं, उनके विभागीय मंत्री से टिप्पणी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है।

इसके लिए कार्मिक विभाग द्वारा संबंधित सचिव की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि की प्रति मंत्रियों को भेजने का प्रविधान है। इसमें मंत्री को अपनी टिप्पणी 15 दिनों के भीतर दर्ज कर कार्मिक को वापस भेजने होती है। ऐसा न होने की सूरत में मुख्यमंत्री अंतिम स्वीकर्ता प्राधिकारी के रूप में अपना मंतव्य अंकित करते हैं।

प्रदेश में एसीआर भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव, अपर सचिव व जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि सभी की एसीआर में मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने अपना मंतव्य अंकित करना है।

इसके लिए सभी अधिकारियों का वर्क फ्लो इस्पेरो में जारी कर दिया गया है। ऐसे में सभी अधिकारी अपना स्व मूल्यांकन, अधीनस्थ अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि पर प्रतिवेदक अथवा समीक्षक अधिकारी के रूप में अपना मंतव्य अंकित करें। इससे 22 अप्रैल से पहले सारी व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।