उत्तराखंड में प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने के आरोप में घिरे कोच नरेंद्र शाह एम्स ऋषिकेश हुए रेफर…..

देहरादून: प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने के आरोप में घिरे क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को अब दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस मंगलवार को भी शाह के बयान दर्ज नहीं कर पाई। शाह ने पेट में कुछ समस्या होने की बात डॉक्टरों को बताई थी।

कोच नरेंद्र शाह 12 दिन पहले जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था। कई दिन पहले से उसकी रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस जब भी बयान दर्ज करने की कोशिश करती, वह कोई न कोई बहाना बना देता। अब मंगलवार को एकाएक उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि उसने पेट में दिक्कत बताई थी। लिहाजा, डॉक्टरों ने उसे एम्स में एंडोस्कॉपी कराने की सलाह दी है। चार डॉक्टरों की सलाह पर शाह को रेफर कर दिया गया है। लिहाजा, पुलिस मंगलवार को भी बयान दर्ज नहीं कर सकी। हालांकि, एम्स में उसके साथ पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया है।

मुकदमे में बढ़ाई जा सकती हैं धाराएं
सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि पीड़िताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उनके मंगलवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाने थे, लेकिन अवकाश होने के कारण नहीं कराए जा सके। ऐसे में बुधवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि किशोरियों के बयानों के आधार पर कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं। एम्स की रिपोर्ट के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।