
उत्तराखंड के नैनीताल में 134 मिली,हल्द्वानी में 118 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड, भारी बारिश के चलते जिले में 33 रास्ते बंद…..
हल्द्वानी: भारी बारिश के चलते जिले में 33 रास्ते बंद, भूस्खलन की वजह से पांच राज्य मार्ग, दो जिला मार्ग सहित 33 रास्ते बंद, जिले में पिछले 24 घंटे में भारी मूसलाधार बरसात रिकॉर्ड।
नैनीताल में 134 मिली,हल्द्वानी में 118 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड, कोशियाकुटोली में 114 मिली, धारी में 105 मिली बरसात रिकॉड, गौला, कोसी और नन्धौर नदी भी चल रही उफान पर, अगले 24 घंटे भारी बारिश का जारी है रेड अलर्ट।