उत्तराखंड में आज हरिद्वार लोकसभा से विधायक उमेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन दाखिल……

हरिद्वार: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश ने हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रुड़की से रोड़ शो के साथ उमेश कुमार नामांकन के लिए रोशनाबाद मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उमेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि दोनो पार्टियां हरिद्वार के साथ भेदभाव करती चली आ रही है।

दोनों ही पार्टियों ने नेता प्रवासी पक्षियों की तरह दिल्ली से उड़कर चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतकर हरिद्वार की तरफ झांकते भी नहीं। इतना ही नहीं उमेश कुमार ने हरीश रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी प्रवासी पक्षी बताया। उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर वो चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे।