मुम्बई: दुनियाभर में हर क्षेत्र पर कोरोना का कहर बरप रहा है। अब इसके चलते ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘सुपर 30’ को चीन में रिलीज होने के लिए कोरोना के संकट को खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ‘सुपर 30’ में ऋतिक ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल प्ले किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस की महामारी से उबरने के बर्फ हालात सामान्य होने पर तुरंत ‘सुपर 30’ को वहां रिलीज कर दिया जाएगा। ‘सुपर 30’ को लेकर चीन में सेंसरशिप को अप्लाई भी कर दिया गया है। वहां इंडस्ट्री ओपन होने पर इसकी सेंसरशिप की जाएगी और इसके बाद ही फिल्म वहां रिलीज की जाएगी।
बता दें कि चीन में भारतीय फिल्मों में अच्छा खासा मार्केट है। वह पर बॉलीवुड फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में अब ऋतिक की यह फिल्म चीन में अपना जलवा दिखाने को तैयार है।