आज 6 मई दिन शुक्रवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए सभी राशियों का राशिफल….

आज का पंचांग : शुक्रवार का दिन कुछ राशियों के लिए सफलतापूर्ण रहने वाला है. शुक्रवार को सिंह राशि वाले लोगों को व्यापार को मैनेज करने के लिए प्लानिंग की जरूरत है. वहीं तुला राशि वाले लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

 

 

 

मेष: मेष राशि के लोगों की नौकरी में उन्नति के द्वार खुल सकते हैं. यदि विभागीय परीक्षाएं होती हैं तो उसमें बैठना चाहिए. फुटकर कारोबारियों के लिए मुनाफे का योग है, उन्हें अपनी बिक्री बढ़ाने के बारे में प्लान करना चाहिए. युवाओं को छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचना चाहिए, इसके लिए कुछ बातों को इग्नोर करने की आदत डालें. जीवनसाथी की सेहत नरम रह सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. परिवार में शांति रहने वाली है. आपको शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखनी होगी. इसके लिए आपको खानपान-जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा, उनके जो पाठ कमजोर हैं उन पर ध्यान देकर पढ़ना चाहिए।

 

 

 

 

वृषभ: इस राशि के लोगों को अपने कार्यालय में उच्चाधिकारियों का सम्मान करना चाहिए. किसी बात पर बहस करने की जरूरत नहीं है. व्यापारियों को अपने लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए, खाता बही को भी एक बार देख कर दुरुस्त कर लें. युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठोर तप करना चाहिए. सोना आग में तपने के बाद ही अपनी चमक बिखेरता है. परिवार के साथ अच्छे से समय व्यतीत होगा, समय निकाल कर सभी सदस्यों के साथ बैठकर बात करें. बीमारियों से छुटकारा मिलने वाला है किंतु ध्यान रखिए. अच्छी सेहत के लिए हमेशा सचेत रहना है. आपको वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखने के अलावा किसी के साथ विवाद नहीं करना है, इससे अहित होगा।

 

 

 

मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को ऑफिस में पूरा टाइम देना चाहिए और किसी अपने काम में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए. व्यापार में नुकसान को देखकर मानसिक चिंता में बढ़ोतरी हो सकती है. धैर्य से काम लें, धंधे में ऐसा होता है. युवाओं को अपने समय की कीमत को समझना चाहिए. समय की बर्बादी किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है. परिवार के लोगों को आपस में विनम्रता बनाए रखने के साथ ही विवादों से बचना चाहिए. विवाद करना ठीक नहीं है. अस्थमा की समस्या है तो सचेत रहें. इनहेलर आदि लेते हैं तो उसमें कोई ढील न करें, परहेज जारी रखें. बड़ों का अनुभव आपके काम आ सकता है. जो बड़े हैं उनके पास बैठिए और अपनी समस्या बताकर सलाह लीजिए।

 

 

 

 

कर्क: इस राशि के लोगों को हाथ आए काम के साथ ही अपने पेंडिंग काम भी पूरे करने होंगे. काम को टालना ठीक नहीं है. व्यापार में मुनाफे के चक्कर में अधिक निवेश करने से बचें, घाटे की आशंका है. कमाई न हुई तो दुख होगा. युवाओं के लिए मानसिक स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. तनाव से किसी भी कीमत पर बचना चाहिए. परिवार में संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, खुशी मनाएं. जिन लोगों को हाई बीपी या शुगर की समस्या है उन्हें सचेत रहना चाहिए, दवाइयों में कोताही ठीक नहीं है. किसी की मदद करने का मौका मिले तो हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करें।

 

 

 

 

सिंह: सिंह राशि के लोग अपने काम को पूरा करने में कोई ढिलाई न करें अन्यथा बॉस नाराज होंगे. काम तो समय से करना ही है. व्यापार को मैनेज करने के लिए प्लानिंग की जरूरत है, इत्मीनान से बैठने के बाद प्लानिंग करें और अमल करें. युवाओं का क्रिएटिव काम में मन लगेगा. उन्हें अपनी रुचि का काम जैसे संगीत, पेंटिंग आदि करना चाहिए. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति की बात को लेकर अपनों के बीच कोई विवाद नहीं करना चाहिए. हाइपरटेंशन की आशंका है, चिंता से बचने के साथ ही दवाइयां नियमित लेते रहें. कुछ योग-प्राणायाम भी करें. सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा, वहां अवश्य जाएं और आगे बढ़ कर भाग लें।

 

 

 

 

कन्या: इस राशि के लोगों को अपने उच्चाधिकारियों को प्रसन्न रखना होगा. उनकी रिपोर्ट से ही आपकी उन्नति संभव है. व्यापारियों को निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचना चाहिए, जो भी करना हो अच्छे से विचार करने के बाद ही करें. युवाओं को अपने आपको टटोलना चाहिए. वे कहां गलती कर रहे हैं इसकी पहचान कर उसे ठीक करें. घर का वातावरण खराब होता दिख रहा है. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि धैर्य के साथ ऐसा न होने दें. बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने वाला है. आपको हर तरह से पहले ही सचेत रहना चाहिए. सामाजिक क्षेत्र में आकस्मिक लड़ाई-झगड़ों से तनाव हो सकता है, इस तनाव से बचना चाहिए।

 

 

 

 

तुला: तुला राशि के लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इस जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें. व्यापारियों को व्यापारिक चिंता रहेगी और यह स्वाभाविक भी है किंतु इससे तनाव में न आएं, ऊंच-नीच होती रहती है. युवा वर्ग अपने कमजोर विषयों को मजबूत करने में सक्षम होंगे, अब अपने कमजोर विषय पर ध्यान दें. घर परिवार के विवादों को आपसी सूझबूझ और तालमेल से निपटाने का प्रयास करें. हृदय या रक्तचाप के मरीजों को सावधानी रखनी होगी नहीं तो किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध करना कतई ठीक नहीं है, अधिक क्रोध के कारण आपकी सामाजिक छवि बिगड़ सकती है।

 

 

 

 

वृश्चिक: इस राशि के लोग ऑफिशियल काम के लिए पूरी टीम को लेकर चलें. सबके सहयोग से आसानी होगी. व्यापारियों को कारोबार में नई-नई तरकीबों के बारे में सोचना चाहिए, कुछ नया होगा तो ग्राहक आकर्षित होंगे. कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा. उन्हें अच्छी तैयारी करनी चाहिए. परिवार के लोगों के साथ प्रफुल्लित रहें, खाएं-पिएं और सबके साथ बातचीत कर वातावरण को अच्छा करें. सिर में दर्द की निरंतर समस्या है तो नजरअंदाज न करें बल्कि किसी संबंधित डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराएं. निकट के व्यक्ति के बदलते व्यवहार को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे, सामाजिक जीवन में ऐसा होता रहता है।

 

 

 

धनु: धनु राशि के लोगों को कामकाज को लेकर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखनी चाहिए, सब काम बनते जाएंगे. कारोबार में प्रचार-प्रसार पर जोर दें. यही कारोबार को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा. अज्ञात कारणों से युवाओं के मन में भय हो सकता है. अकारण भय पालना ठीक नहीं है, आप कर्म करते रहें. परिवार के लोग आपसे किसी बात पर नाराज हो सकते हैं किंतु नाराज करना ठीक नहीं है, सबको संतुष्ट रखें. पित्त प्रधान रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए. ऐसे लोगों को खीरा, ककड़ी आदि का अधिक सेवन करना चाहिए. किसी जरूरतमंद गरीब को भोजन कराना चाहिए, उसके मन से जो दुआएं निकलेंगी वही आपको आगे बढ़ाएंगी।

 

 

 

मकर: इस राशि के लोगों को अपने निम्न स्तर के सहकर्मियों की शुभकामनाएं बंटोरने का अवसर मिलेगा. कारोबारियों को अधिक पैसा कमाने के लिए धन का निवेश करने से बचना चाहिए. जो है उसे ही आगे बढ़ाएं. युवाओं को अपने विचारों को नया मोड़ देने का समय आ गया है. अब आपको नई ऊर्जा और उत्साह से काम करना होगा. परिवार में भाई बहन को धैर्य रखने की सलाह दें. धैर्य तमाम समस्याओं का निदान होता है. मौसम के कारण इंफेक्शन की समस्या हो सकती है. सावधान रहें और जरूरत पर इलाज कराएं. ऊंचे पदों पर विराजमान लोगों को किसी से भी कटु वचन बोलने से बचना चाहिए, विनम्रता लाने का प्रयास करें।

 

 

 

कुंभ: कुंभ राशि के लोगों को आलस लक्ष्य से भटका सकता है. आलस को दूर कर उच्चाधिकारियों के सानिध्य में रहें. खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए लाभ कमाने की स्थितियां बन रही हैं. ज्ञान होना तो अच्छी बात है किंतु इसका घमंड नहीं पालना चाहिए. ज्ञान का अहंकार आपका अपमान भी करा सकता है. अपनों के साथ स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें. यह ऐसा गुण है जो नाराज लोगों की नाराजगी दूर कर देता है. गंभीर बीमारियों के चलते मन परेशान रहेगा. गंभीर बीमारी है तो उसका इलाज डॉक्टर से मिलकर कराएं. रुका हुआ धन मिलने की स्थिति बन रही है. देखिए आपका धन कहां रुका था, जरूरत हो तो तगाजा भी करें।

 

 

 

मीन: इस राशि के लोगों का ऑफिशियल जिम्मेदारी उठाने का समय आ गया है, इससे पीछे न हटें और मजबूती से काम करें. आपको कठिन काम में भी सफलता प्राप्त होगी, अपने काम को ठीक से अंजाम दीजिए. युवाओं को दूसरों पर टालने के बजाय कार्य की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी. खुद करेंगे तो संतुष्टि भी मिलेगी. परिवार के सदस्यों की सहायता से किसी धार्मिक कार्य में समानता आएगी, ऐसा होना सभी को अच्छा लगेगा. छोटी-मोटी बीमारी का भी तत्काल इलाज कराएं, सेहत के मामले में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है. अपने से बड़े लोगों को जवाब देना आपको मुश्किलों में डालेगा. यह उचित भी नहीं है इसलिए जवाब देने से बचें।