उत्तराखंड में आज सीएम धामी की युवाओं को बड़ी सौगात , नौकरी को लेकर कर दी बड़ी घोषणा…..

देहरादून: राजधानी देहरादून में 11वीं राष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के अलग-अलग राज्यों में 4 से आए लोगों को बधाई देते हुए स्पोर्ट्स स्प्रिट के साथ खेलने को कहा है इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस महकमे में खिलाड़ियों के कोटे पर भर्ती में लगी रोक को भी अब जल्द हटाया जाएगा।

जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीतेगा उसे सिपाही स्तर पर जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतेगा उसे दरोगा स्तर पर और जो ओलंपिक में पदक जीतेगा उसे डिप्टी एसपी पद पर तैनाती मिलेगी।

वही डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद राज्य की प्रतिभाओं को बड़ा मौका मिलेगा जो अभी तक प्रदेश छोड़कर दूसरी संस्थाओं अथवा प्रदेश से खेलते थे वह अब राज्य में ही अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकेंगे और जल्दी इस बाबत आदेश जारी कराने के प्रयास किए जाएंग।