आज 28 अगस्त दिन सोमवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल……
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन प्रोपर्टी की किसी डील को फाइनल करने से पहले उसकी लिखा पढी आवश्य करनी होगी और आपका कोई सोचा हुआ काम पुरा होने से आपको खुशी होगी. यदि किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं. आपको अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ मिलकर किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा. प्रॉपर्टी संबंधित किसी मामले में आज आपको जीत मिल सकती है. आप अपने किसी मित्र से अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है और नौकरी में कार्यरत लोग ऑफिस में टीमवर्क के जरिए काम करेंगे, जिससे उन्हे खुशी होगी. साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की थी, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी और जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको आज अपनी घरेलू समस्याओं से भी निजात मिलेगी और आपको किसी काम में ढील देने से बचना होगा।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को आज अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. आर्थिक मामलों में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. यदि भाइयों से संबंधों में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आप अपने किसी काम में उलझन को लेकर परेशान रहेंगे. आप अपने घर को रेनोवेट करने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने आलस्य के कारण कुछ कामों में ढील दे सकते हैं और आपको यदि किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े, तो उसमें आप धैर्य बनाए रखें. आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर परिवार के सदस्य परेशान रहेगे. आपका किसी नए वाहन, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन माता-पिता के आशीर्वाद से अच्छा रहने वाला है. यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह भी दूर होगा. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. यदि पारिवारिक जीवन में आपको कुछ समस्याओं ने घेरा हुआ था, तो वह भी दूर होंगी. संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा. भाई व बहनों को आज आपका पूरा सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. आपके कुछ शत्रु आपके बनते कामों में रोडा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं और आपने व्यापार में यदि कुछ योजनाएं बनाई थी, तो वह सफल रहेंगी. आपका कोई पुराना मित्र आपके घर आज दावत पर आ सकता है. यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है. मामा पक्ष से धन लाभ मिलेगा और आपकी माता जी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील देने से बचे।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपको बिजनेस के मामले में किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा और परिवार में वरिष्ठ सदस्यो के साथ मिलकर आप कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपकी किसी मन की इच्छा पुरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. यदि भाई व बहन आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर चलना अच्छा रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको आज पर खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और नौकरी में आपको काम मिल सकता है और आपकी पद व प्रतिष्ठा बढेगी, जो लोग नौकरी की तलाश में परेशान है, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे. आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या बनी हुई थी, तो वह आज दूर होगी।
मकर
मकर राशि के जातकों को आज कुछ उलझने रहने के कारण समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करु और किसे बाद में. आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लें. किसी की बातों में ना आए, नहीं तो आपके विरोधी आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं. आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा. आप अधिकारियों की किसी बात को लेकर कोई अहम निर्णय ना ले. संतान से आपको किसी की हुई बात तो पूरा करना होगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस करना होगा और आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय आप बहुत ही तोल मोल कर बोले।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप अपने कार्य की सूची बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हे कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और उनके कामों की सराहना होगी. आपकी नौकरी में आज पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. आपको अपने जरूरी कामों को लेकर आज व्यस्तता बनी रहेगी।