आज 26 फरवरी दिन रविवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….

मेष: चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. बिज़नस में आपकी भागदौड़ और मेहनत से आपको आय के नए स्त्रोत ऑफर किए जा सकते है. एन्द्र, लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से बेरोजगार व्यक्ति के लिए समय अच्छा रहेगा. उन्हें इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. समाजिक स्तर पर बनाई गई बेहतर योजना आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी. सेहत को लेकर आप अपने दैनिक दिनचर्या में बदलाव करें. रविवार को फैमिली में सब घूल-मिलकर रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के बीच रिश्तों में मधुरता आएगी. विद्यार्थी अपने दृढ़ संकल्प और काम के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित होंगे।

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बिज़नस मे आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा. वर्कस्पेस पर आप प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे. नए राजनीतिज्ञ को अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए. बीपी की समस्या हो सकती है. फैमिली में नए सदस्य के आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें होंगी. विद्यार्थीयों को अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते है।

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्च बढे़गे सावधान रहें. पार्टनरशिप बिज़नेस में अपने ही आपको धोखा दे सकते हैं. संभलकर रहें. वर्कस्पेस पर अपने छोटे से कार्य को पूर्ण करने में आपके पसीने छूट जाएंगे. वर्क लोड के चलते आप लव और लाइफ पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. हेल्थ की दृष्टि से दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. फैमिली में किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है. समाजिक स्तर पर आपकी कोई प्लानिंग फेल हो सकती है. विद्यार्थीयों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

 

 

 

 

कर्क: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय में होगी वृद्धि. बिज़नेस में कुछ बदलाव कर नई जिम्मेदारी अपने हाथ में लेंगे. वर्कस्पेस पर अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर महसूस करेंगे. सोशल लेवल पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे. विद्यार्थीयों को स्टडी के लिए ज्यादा समय निकालने की जरूरत है. फैमिली में किसी फैसले पर सभी का साथ मिलेगा. रविवार को लव और लाइफ पार्टनर के साथ एंजोय करेंगे. हेल्थ को लेकर सावधान रहें आपके लिए बेहतर रहेगा।

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चलेंगे. पार्टनरशिप बिज़नस के लिए समय बेहतर रहेगा. लक्ष्मी, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से बेहतर सैलेरी पैकेज आपको जॉब बदलने के लिए मजबूर कर सकता है. सोशल लेवल पर पॉलिटिकल सपोर्ट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. हेल्थ को लेकर सावधान हो जाएं बाजार की वस्तुएं और जंक फूड खाने से बचें. फैमिली में खुशी का माहौल बना रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर की किसी कार्य में आपको हेल्प करनी पड़ेगी. खिलाडियों को अगर अपने जीवन में सफल होना है, तो कठिन वर्क करना होगा।

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे नॉलेज बढे़गी. टेक्सटाइल्स बिज़नस में आपके अधूरे काम पूरे हो सकते है. वर्कस्पेस पर पॉजिटिव एनर्जी दूसरे व्यक्ति को आपकी और आकर्षित करेगी. सोशल लेवल पर किसी मामले में फंसे हुए थे तो उसमें फैसला आपके हित में होगा. मेंटल हेल्थ अच्छी रहेगी. रविवार के दिन फैमिली में किसी बात में आपकी राय सभी का दिल जीत लेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे. खिलाड़ियों के जो भी सपने हैं उन्हें पाने के लिए किए गए उन्हें मेहनत करनी होगी।

 

 

 

तुला: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. बिज़नस की स्थिति आपकी चिंताएं बढ़ा सकती है. वर्कस्पेस पर किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा. समाजिक स्तर पर आपको अपने लेवल पर बेहतर और सही प्रयास करने होंगे. विद्यार्थी स्टडी के समय ऑनलाइन गेमिंग और सोशल वेबसाइट से दूरियां बनाकर रखें. फैमिली में आपको कुछ समस्या फेस करनी पड़ेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी को लेकर कुछ दरारे आ सकती हैं. मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिज़नस में तेजी आऐगी. वासी, सुनफा, लक्ष्मी योग के बनने से आर्टिफीशियल ज्वैलर्स के बिज़नस में मुनाफा आपके हाथ लगेगा. वर्कस्पेस पर हाई पोस्ट मिलेगी. राजनीतिज्ञ अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ने में सफल होंगे. रीड की हड्डी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में बातों-बातों में आपके मुंह से ऐसी कोई बात निकल जाएगी जिससे सभी के चेहरे पर हंसी फूट जाएगी. लव और लाइफ पार्टनर से लंबी बातें चलेंगी. विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक सकते है।

 

 

 

धनु: चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. पार्टनरशिप में कंस्ट्रक्शन बिज़नस कर रहें हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. आपके समार्ट वर्क को देखते हुए अन्य कंपनी से आपको बड़ा पैकेज ऑफर किया जा सकता है. समाजिक स्तर पर यात्रा के कारण व्यस्तता रह सकती है. फैमिली में किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत में सुधार आप द्वारा की गई सेवा का फल होगा. लव और लाइफ पार्टनर की मदद आपको लाइफ के हर मोड पर मिलती रहेगी. विद्यार्थीयों को कठिन कार्य करने की जरूरत है तब ही वे सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

 

 

 

मकर: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धन लाभ होगा. होटल, मोटल और रेस्टोरेंट बिज़नेस सही चलेगा. हार्ड वर्क का फल आपको वर्कस्पेस पर मिलेगा. लक्ष्मी, एन्द्र, वासी और सुनफा योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आप अपने कार्य निकालने में सफल होंगे. स्वास्थ्य संबधित किसी गंभीर समस्या से कुछ राहत महसूस हो सकती है. फैमिली में प्रॉपर्टी से संबधित फैसला आपके पक्ष में आएगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती के मूंड में रहेंगे. कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों को एकाग्र होकर पढ़ने से ही सफलता मिलेगी।

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करेंगे. मिठाई के बिज़नस में पुरानी भरपाई करने के प्रयास में आप लगे रहेंगे. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क से ही मनचाहे परिणाम प्राप्त कर सकते है. राजनीतिज्ञ चुनावी रैली में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, वरना बाद में उन्हें पछताना पड़ेगा. स्किन से संबंधित किसी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में घरेलु विवादों से दूरियां बनाकर रखें. खिलाड़ियों की मांसपेशियों में खिचाव के कारण परेशानियां बढ़ सकती है. सेहत को लेकर अध्यात्मिक यात्रा की योजना रद्द हो सकती है।

 

 

 

मीन: चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. वासी, लक्ष्मी, सुनफा और एन्द्र योग के बनने से बिज़नस में आपके हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है. वर्कस्पेस पर मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा. समाजिक स्तर पर आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी. सेहत के मामले में आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा. रविवार को फैमिली के साथ शापिंग की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर आप चिंतत हो सकते है. विद्यार्थीयों को स्टडी में माता-पिता से मदद मिलेगी।