उत्तराखंड में हरिद्वार का ये वीडियो जमकर हो रहा सोशल मीडिया मे वायरल, जिला मजिस्ट्रेट की पट्टी लगाए कौन चला रहा गाड़ी इसक़ो लेकर उठ रहें सवाल….

हरिद्वार: जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार लिखी हुई गाड़ी लेकर घूम रहे दो युवकों का स्थानीय लोगों से झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार रात की नगर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोडा क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में बोलेरो कार में दो युवक बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जिनकी कुछ लोगों से झड़प हो रही है।

गाड़ी के बाहर से वीडियो बना रहे लोग कार सवार युवकों पर नशे में हूटर बजाते हुए तेज गाड़ी भगाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। गाड़ी हरिद्वार जिले के किस अधिकारी की है यह भी साफ नहीं हो पाया है।

वायरल वीडियो मे गाड़ी मे बैठे बैठे युवक़ो से कुछ स्थानीय युवकों की झड़प हो रही है वीडियो मे तमाम लोग गाड़ी चालकों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहें है और युवकों क़ो हर की पैड़ी चौकी चलने के लिए कह रहें है।

हालांकि युवक BHEL चौकी चलने के लिए कह रहें है वही कार मे ड्राइवर सीट में बैठे एक युवक से एक स्थानीय युवक कहता है कि आप सिटी मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी मे कैसे बैठे है क्या आप कोई अधिकारी है तो वीडियो मे युवक कहता है कि मेरे पापा है तब युवक सवाल खड़ा करता है कि कैसे सरकारी गाड़ी उसके द्वारा चलाई जा रही है जबकि वो उस गाड़ी मैं बैठने का अधिकारी भी नहीं है ना ही गाड़ी ड्राइवर के द्वारा चलाई जा रही थी।

हालांकि गौर करने वाली बात है गाड़ी के आगे जिला मजिस्ट्रेट लिखा है जिला मजिस्ट्रेट DM होता है लेकिन हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट की ये official गाड़ी नहीं लगती क्यूंकि DM बुलेरो गाड़ी मे नहीं चलते जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की गाड़ी इनोवा है।

ऐसे मे ये DM की गाड़ी तो नहीं है लेकिन क्या ये कोई स्पेयर गाड़ी है या फिर किसी ने फ़र्ज़ी तरीके से गाड़ी मे जिला मजिस्ट्रेट की पट्टी लगाई। कुछ भी हो ये वीडियो चर्चाओं मे है लेकिन गाड़ी क़ो लेकर बना रहस्य खुल नहीं पा रहा है।