उत्तराखंड में JE परीक्षा में निकलें युवाओं ने उठाया बड़ा कदम, मिलेगा 70 और युवाओं को सरकारी नौकरी में मौका…….

देहरादून: किसी ने ठीक ही कहा है जरूरत मंद ही दूसरे जरुरत मंद के बारे में सोच सकता है वरना किसको किसी की कहा परवाह है,

ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है जिसके तहत कुछ युवाओं से बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते अब और युवाओं क़ो भी सरकारी नौकरी मिल सकेगी

जी हाँ हाल में लोक सेवा आयोग द्वारा JE की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमे कई ऐसे युवा है जिन्होंने ड्राफ्टसमैन का पेपर भी निकाला है ऐसे में अभी तक 70 से ज्यादा ऐसे युवा है जिन्होंने अपना ड्राफ्टसमैन का अभ्यर्थन निरस्त करने का आग्रह किया है

इनके ऐसा करने से उत्तराखंड के 70 से ज्यादा युवाओं क़ो ड्राफ्टसमैन में मौका मिल सकेगा जों अभी तक वेटिंग लिस्ट में थे

Genius tech official नाम के एक टेलीग्राम गुरुप में शुरू हुई ये छोटी सी मुहीम से युवाओं ने ये बड़ा फैसला लिया और लगातार अपने फैसले का update गुरुप में भी किया

साफ है युवाओं के द्वारा लिया गया ये फैसला ये बताने के लिए काफ़ी है की एक बेरोजगार ही बेरोजगार का दर्द जान समझ सकता है और वो साथी बेरोजगारों की मदद कर सकता हैं

कुछ इस तरह लिखा जा रहा पत्र-

सेवा में

अध्यक्ष / सचिव लोक सेवा आयोग, हरिद्वार।

विषय-

मानचित्रकार प्रारूपकार का परीक्षा 2023 में अभ्यर्थन निरस्त करने के संबंध में।

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि……………………………….

का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड मानचित्रकर/ प्रारूपकार परीक्षा 2023 विज्ञापन संख्या A-1/draftsman/S-2/2023-24 अभिलेख सत्यापन के लिए हुआ था जिसमें अनुक्रमांक 804576 है अभ्यर्थी का अभिलेख सत्यापन हो चुका है किंतु वर्तमान समय में अभ्यर्थी का चयन उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा 2023 विज्ञापन संख्या A-1/JE (DR)/E-4/2023-24 मैं हो चुका है, तथा अभ्यर्थी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023 के पद पर योगदान नहीं देना चाहता है, ड्राफ्ट्समैन में परीक्षा विभिन्न विभागों के होने के कारण भविष्य में प्रतीक्षा सूची आने की संभावना नहीं है।

अतः महोदय मेरा अभ्यर्थन अंतिम सूची जारी होने से पहले निरस्त करें मेरे स्थान पर अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाए।