उत्तराखंड में D.EL.ED.के आवेदन क़ो लेकर आया UPDATE , इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा….

देहरादून: उत्तराखंड द्विवषीर्य डीएलएड के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि एक मार्च से शुरू होगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से एक नाॅटिफिकेशन जारी किया गया है।

द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेन्टरी एजूकेशन (D.EL.Ed.) प्रशिक्षण हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021-22 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना।

शासनादेश संख्या BESI-MISC/25.1/103/2022-XXIV-A-1 Basic Education Department, दिनांक 07 अक्टूबर 2022 में वर्णित प्राविधानों के क्रम में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा द्विवर्षीय डी0एल0एड0 (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है। द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 मई 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित है।

राज्य में स्थित जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में संचालित द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक एवं अर्ह स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र ऑन-लाइन आमंत्रित किये जाते हैं।

द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अर्ह स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट www.ukdeled.com पर दिनांक 01 मार्च 2023 से ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑन-लाइन भरने की अन्तिम तिथि 28 मार्च 2023 सांय 05:00 बजे एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2023 रात्रि 11:59 बजे तक हैं। निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑन-लाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर सकते हैं।

इस हेतु आवेदक के पास मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० पर एक ही आवेदक का पंजीकरण / आवेदनपत्र स्वीकार होगा। ऑन-लाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट पर जाकर प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.EL.Ed.) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 सूचना विवरणिका (Two Year D.El.Ed. Entrance Exam 2021-22 : INFORMATION BROCHURE” को डाउनलोड कर उसमें दिये गये निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह दो वर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता के सभी निर्धारित मापदण्डों को पूरा करता है।

अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही वह आवेदन करें पात्रता पूर्ण न होने की स्थिति में अभ्यर्थन / चयन निरस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। प्रवेश परीक्षा शुल्क का विवरण निम्नवत है-