उत्तराखंड में एक गुलदस्ता देने पर बीजेपी कार्यकर्ता से नाराजगी समझ से परे है, कार्यकर्ता अपने नेता को नहीं तो किसको दें सम्मान….
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन व पदाधिकारियों का प्रोटोकॉल कितना अहम है इसकी एक बड़ी बानगी रविवार को प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष द्वारा आयोजित एक बैठक में बीएल संतोष के भाजपा दफ्तर आने पर एकत्रित कार्यकर्ता बीएल संतोष को बुके का फूल भेंट करने लगे और जब की संतोष कक्ष में प्रवेश कर गए।
इसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन ने उन कार्यकर्ता से अपनी नाराजगी व्यक्त की हालांकि बाद में कार्यकर्ता को एहसास हो गया कि उन्होंने शायद प्रोटोकॉल तोड़ा है यह कार्यकर्ता पूर्व में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।