उत्तराखंड में अगले 4 दिन पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदान में कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का मिजाज…..

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदल चुका है तापमान में गिरावट आने के चलते पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा वहीं 18 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

इधर उधम सिंह नगर और हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 से 17 जनवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 जनवरी से फिर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 15 और 16 जनवरी को हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के कारण शीत दिवस की स्थिति रहेगी। ऐसे में इन जिलों में दो दिन सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।