उत्तराखंड में सेना भर्ती रैली की अल्मोड़ा के रानीखेत में तैयारियां पूरी, 20 जून को इस जिले के युवा लगाएंगे दौड़; यह है पूरीगाइडलान….

देहरादून: उत्तराखंड में सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। भर्ती रैली 20 जून को होगी। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में 20 जून से प्रस्तावित भर्ती रैली की सेना की तरफ तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा ने गाइड लाइन जारी की हैं। 20 जून को तड़के ढाई बजे से अभ्यर्थियों की भर्ती ग्राउंड में एंट्री शुरू होगी। अभ्यर्थियों को सुबह छह बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

भर्ती कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन गृह जनपद अल्मोड़ा के युवाओं की दौड़ होगी। सेना की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार भर्ती स्थल सोमनाथ मैदान रानीखेत में 100-100 के ग्रुप में अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी। इसके लिए मैदान पर 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है।

अभ्यर्थियों को कुल 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए निर्धारित समय में चार चक्कर पूरे करने होंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षाएं कराईं जाएंगी। सफल अभ्यर्थियों का शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण होगा।

अभ्यर्थियों के ठहरने, भोजन के उचित इंतजाम होंगे।
भर्ती में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अधीन आने वाले अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों के अलावा कुछ अन्य पदों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के समस्त जिलों के नौजवानों की भर्ती होगी। भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस सहयोग कर रही है।