उत्तराखंड में अब इस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने अंतिम परिणाम भी किया तैयार, ये रिजल्ट पुलिस मुख्यालय को भेजा….

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को रैंकर्स भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम भी तैयार कर दिया। यह रिजल्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है। मुख्यालय इसे एक-दो दिन में जारी कर देगा। पेपर लीक के सदमे से उबरकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर अपने कार्यों में तेजी दिखानी शुरू कर दी है।

सोमवार को तीन भर्तियों का कैलेंडर, एक का रिजल्ट और 184 को डिबार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद आयोग ने मंगलवार को पुलिस रैंकर्स भर्ती का परिणाम भी तैयार कर लिया। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि देर शाम यह परिणाम पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है।

जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
हम लगातार व्यवस्थाएं बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी किया गया है। धीरे-धीरे सभी परीक्षाएं ट्रैक पर लाई जा रही हैं। अन्य के परिणाम व अभिलेख सत्यापन भी जल्द होंगे।