उत्तराखंड में अब इस परीक्षा को लेकर शासन ने लिया बड़ा फैसला देखिए आदेश……

 

 

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुनः आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान किये जाने विषयक।

सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के सचिव, परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड शासन को पृष्ठांकित पत्र संख्या 98763, दिनांक 14.02.2023 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय से अवगत कराते हुए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा तथा वन दरोगा की परीक्षा के पुनः आयोजन हेतु पूर्व में सम्मिलित अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिये जाने एवं उत्तराखण्ड राज्य परिवहन निगम की बसों में परीक्षा सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।

2. इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 09.07.2023 को पुनः आयोजित होने वाले स्नातक स्तरीय परीक्षा में पूर्व सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। उक्त सुविधा पर हुए व्यय भार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए परीक्षा केन्द्रों की सूची भी संलग्न है जिसके आलोक में निगम की बस सेवा वाले मार्गों पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में भी तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।