उत्तराखंड में अब इन 2269 LT शिक्षकों क़ो प्रमोशन देने का हुआ फैसला जानिए क्या है निर्देश….

देहरादून: आखिरकार LT शिक्षकों क़ो कोर्ट की वजह से प्रमोशन से महरूम होने के चलते लम्बे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहें शिक्षकों क़ो तदर्थ प्रमोशन से मुराद पूरी हो सकती है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने महानिदेशक बंशीधर तिवारी और निदेशक आरके कुंवर से इस बाबत प्रस्ताव मांगा है। बकौल रावत, यदि तकनीकि रूप से यह प्रस्ताव उपयुक्त हुआ तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षा विभाग के 2269 एलटी शिक्षक पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। विभागीय स्तर से इन प्रमोशन की प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो चुकी है। लेकिन इसी बीच तदर्थं विनियमित और विनियमि सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्त शिक्षकों के सीनियरिटी विवाद की वजह से ये प्रमोशन खटाई में पढ़ गए। सीनियरिटी का विषय पहले लोक सेवा अभिकरण

हाईकोर्ट के विचाराधीन होने की वजह से पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने तदर्थ प्रमोशन के बाबत शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव दिया है। माजिला का कहना है कि प्रमोशन न होने से दो नुकसान हो हो रहे हैं। एक तो छात्रों को उनके विषय के शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। प्रमोशन से एलटी के पद रिक्त होने पर नई भर्ती का रास्ता भी खुल जाएगा।