उत्तराखंड में अब पापा, मम्मी ध्यान दें नाबालिक लाडले क़ो दी गाड़ी चलाने क़ो तो होगा भारी जुर्माना, आज ही 10 ने भुगता….

देहरादून: थाना रायपुर पुलिस की नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों / वाहन स्वामी की विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 25.0000/- रूपये के जुर्माने का किया चालान, 10 वाहन सीज़।

वर्तमान मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा स्कूलीं नाबालिक छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चालने पर उनके अभिभावकों के विरुद्ध धारा 199A मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही करने व छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त आदेश के अनुपालन में * सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर* एव *अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी* जनपद देहरादून के दिशा-निर्देश मे थानाध्यक्ष रायपुर महोदय द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में 04 टीमें गठित कर स्कूलों वाहन लेकर आने वाले नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 ए के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई, वाहन चेकिंग के दौरान 10 नाबालिक छात्र-छात्राएं वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों के विरुद्ध धारा 199A एमवी एक्ट के ढाई लाख जुर्माने के चालान किए गए व 10 वाहन सीज किए गए।

*क्या है M V Act की धारा 199A*
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर उसके परिजन या वाहन स्वामी द्वारा 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा अगर नाबालिग से वाहन चलाने के दौरान कोई दुर्घटना होती है, उस परिस्थिति में वाहन स्वामी पर दोष सिद्ध होने पर 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक का कारावास हो सकता है।

*टीम 1*
*चौकी मालदेवता क्षेत्र*
1.उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
2.आरक्षी 94 अंकित
3.आरक्षी 451 मनीष
*टीम 2*
*बालावाला क्षेत्र*
1.उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2.आरक्षी 1461 राजेश रावत
3.आरक्षी 233 किशन पाल
*टीम3*
*मयूर विहार क्षेत्र*
1.उप निरीक्षक सतवीर सिंह
2.उप निरीक्षक मोनिका मनराल
3.आरक्षी 1041 संदीप कंडारी
4.आरक्षी 1012 रोबिन
*टीम 4*
*रायपुर क्षेत्र*
1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
2.उप निरीक्षक मालिनी
3.आरक्षी 1745 संतोष कुमार
4.आरक्षी 1199 प्रमोद कुमार