उत्तराखंड में इस उप निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी, 19 मई को होगा मतदान, 21 मई को होगी मतगणना….
देहरादून : भारत का संविधान के अनुच्छेद 243-यक तथा उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, (1916) अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश 2002 की धारा 44- क के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं चन्द्रशेखर भेट, राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-192 / IV (3) / 2022 – (11) 2022 दिनांक 25.04.2022 के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद जनपद ऊधमसिंहनगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा के अध्यक्ष पद (अनारक्षित) एवं नगर पंचायत, शब्दिगढ़ अध्यक्ष पद (अनारक्षित) के रिक्त पद पर कोविड-19 संबंधी केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईड लाईन्स का अनुपालन कराते हुए उप निर्वाचन निम्नलिखित विर्निर्दिष्ट समय-सारिणी के अनुसार मतपत्रों (गूढशलाका) द्वारा कराये जाने के निर्देश देता।