फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित अवार्ड सुपर वुमन अवार्ड में विजेता नम्रता ने परिवार के साथ मनाई जीतने की खुशी…….
मुम्बई: फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित अवार्ड सुपर वुमन का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रौद्योगिकी, कानून, सामाजिक सेवा और कला जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मुम्बई की सफल बिजनेस वुमन नम्रता जैना को व्यापार के क्षेत्र में सुपर वुमन खिताब से नवाजा गया। नम्रता वर्तमान में बिजनेस लीडर व स्ट्रेटेजिस्ट होने के साथ-साथ पवई इवेन्ट्स और द अल्फा लीग क्लब जैसे उपक्रम चला रही हैं।
नम्रता ने अवार्ड जीतने की खुशी को अपने परिवार के साथ मनाकर यह साबित किया की सफलता की खुशी मनाने का सही मतलब परिवार के साथ ही होता हैं तथा जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत भी परिवार से ही मिलती है।


