जनजागृति के बिना अपूर्ण स्वच्छता अभियान, अपने नगर, काॅलोनी, महविद्यालय व आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें: डाॅ. बत्रा…..

हरिद्वार: उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार महाविद्यालय में चलाये जा रहे स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज काॅलेज के छात्र-छात्राओं शिक्षकों व कर्मचारियों को कूडा प्रबन्धन विषय पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता , स्वच्छ हरिद्वार एवं उत्तराखण्ड बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह स्वच्छता अभियान जनजागृति के बिना अपूर्ण रहेगा। प्रत्येक छात्र-छात्रा का यह कर्तव्य है कि वे अपने नगर, काॅलोनी, महविद्यालय व आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।

प्रो. बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान हेतु छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एम्बेसडर मनोनीत किया जायेगा जोकि अपने परिवार वालों, काॅलोनी वालों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित करेंगे।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने आह्वान किया कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहें और उसके लिए समय दें। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि छोटे स्तर पर किये गये व्यक्तिगत प्रयास भी वैश्विक स्तर पर प्रभावित डालने के लिए समर्थ होते हैं। अतः हम सभी को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए।

डाॅ. शिव कुमार चौहान व कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी को अपना योगदान देना होगा, जिसकी शुरूआत हमें अपने घर अथवा महाविद्यालय से करनी होगी।

पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. विजय शर्मा ने कूड़े के प्रकार तथा उसके निस्तारण की वैज्ञानिक पद्धतियों को बताते हुए कहा कि कूड़े का पृथकीकरण उसके निस्तारण के लिए सबसे अहम है। डाॅ. शर्मा ने कहा कि आज सतत् विकास के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता है। हम सभी को मिलकर इसके लिए प्रयास करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक सहयोग देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, दिव्यांश शर्मा, नीरज, सत्यम जोशी, अमूल्य सक्सेना, नैना वशिष्ठ, आशना शाह, आर्यन मलिक, सूरज, विपिन पंवार, मानसी आदि छात्र छात्राऐं उपस्थित रहें।