उत्तराखंड में आज दो वरिष्ठ नौकरशाहों को सीएम की बैठक में कानाफूसी करना पड़ा भारी, सीएम धामी ने लगा दी फटकार…

देहरादून: दो वरिष्ठ नौकरशाहों को सीएम की बैठक में कानाफूसी करना पड़ा भारी, सीएम ने लगाई कड़ी फटकार, विपक्ष के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा के दौरान एक सिरे से नौकरशाहों के कसे पेंच

सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में कांग्रेस समेत विपक्ष के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा ले रहे थे। इस दौरान दो बेहद वरिष्ठ आईएएस अफसर आपस में कानाफूसी करते रहे। इस पर सीएम ने दोनों को न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई, बल्कि तंज कसा कि आप दोनों की बात खत्म हो गई हो तो आगे बढ़ा जाए। पूरी बैठक में सीएम पूरी रौ में नजर आए। बिना तैयारी के बैठक में पहुंचे नौकरशाहों को एक सिरे से सीएम ने फटकारा।

पूरी बैठक के दौरान सीएम धामी बेहद सख्त मूड में नजर आए। उन्होंने नौकरशाहों को दो टूक हिदायत देते हुए साफ किया कि योजनाओं की समीक्षा को लेकर सिर्फ कागजी बातें न करें, बल्कि धरातल पर जाकर काम करें। बुधवार को भी पेयजल की समीक्षा बैठक में भी सीएम ने पेयजल के अफसरों के साढ़े 11 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने के दावों को फील्ड में जाकर जांचने की सख्त हिदायत दी।

सीएम के इस सख्त मूड को देख बैठक में मौजूद अफसरों के पसीने छूटते नजर आए। जिन नौकरशाहों को सीएम ने फटकार लगाई, उनका त्रिवेंद्र सरकार में बड़ा रसूख था। एक नौकरशाह तो मौजूदा सरकार में भी पावरफुल है। इसके बाद भी सीएम ने नौकरशाहों को कसने में कोई रियायत नहीं बरती। सीएम के इस सख्त रूप को देख पूरी नौकरशाही में हड़कंप में मचा हुआ है।