
उत्तराखंड में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान प्रेम चंद्र अग्रवाल के विधानसभा मे दिए बयान क़ो बताया घोर आपत्ति जनक…..
देहरादून: त्रिवेन्द्र ने कहा जों सुना और देखा वो घोर आपत्ति जनक है। पूरा योगदान भुला देंगे, क्या आप ही उत्तराखंडी हम नहीं, मीडिया में तो कोई भी बोल सकता हैं हम तो बन्दुको के आगे बोलने वाले हैं। किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति से ऐसे वक्तव्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
कहा प्रेम अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री है, विधानसभा अध्यक्ष रहें है और कई बार के विधायक है ऐसे मे इस तरह के आचरण और भाषा क़ो कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता।
कहा अगर उन्ही से पूछा जाए तो वो खुद कह देंगे मुझसे गलती हुई है मुझे माफ़ी कर देना चाहिए। वही पहाड़ मैदान करने वालों क़ो त्रिवेन्द्र ने साफ कहा की ये उचित नहीं है हम सब उत्तराखंड के लोग है।