उत्तराखंड में सीएम धामी के निर्देश पर DM हरिद्वार ने भू माफियाओं पर कर डाली बड़ी कार्यवाही….

हरिद्वार: देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में भू माफिया व जमीनों की खुर्द बुर्द के मामले में अभी तक की सबसे बडी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी हरिदार विनय शंकर पांडेय ने सहारा इंडिया की बहादराबाद स्थित 555 बीधा भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। इस बेशकीमती भूमि की कीमत करोडों रूपये में आंकी जाती है।

जानकारी के मुताबिक शासन के राजस्व अनुभाग से जिलाधिकारी को आज ही शिकायती पत्र मिला था की इस भूमि के असल खरीदादारों निवेशकों के स्थान पर इस भूमि को अन्य लोगो को बेचा जा रहा है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने तत्काल आदेश जारी करते हुये भूमि कीू खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मामले की विस्तृत जांच भी कराई जायेगी। लेकिन जमीन की गलत तरीके से कोई खरीद फरोख्त न करने पाए इसलिये आवश्यक था कि भूमि की क्रय विक्रय पर रोक लगाई जाए।