उत्तराखंड में हरक सिंह रावत का कहना 12 बजे का मतलब गलत निकला गया………

देहरादून: हाल ही में बार एसोसिएशन के धरने के दौरान हरक सिंह रावत ने सिख समुदाय को लेकर अपने भाषण के दौरान टिप्पणी की। जिसके बाद सिख समुदाय में उसका विरोध शुरू हो गया। हालांकि भाषण के दौरान ही बैठे हुए सिख व्यक्ति ने उन्हें रोका तो हरक सिंह इन माफी भी मांगी।

लेकिन उसके बाद आज सिख समुदाय ने उनका घंटाघर में विरोध किया और पुतला दहन किया। हरक रावत ने पूरे मामले में कहा मैने उसी वक्त माफी मांग ली थी। भाजपा के द्वारा ये सब षडयंत्र रचा जा रहा है। मुगलों के शासन काल में हिंदू महिलाओं को मुगल उठाकर ले जाते थे, ओर रात के समय सिख भाई उन महिलाओं को बचाते ओर संख्या कम होने कारण रात के समय लड़ते थे।