यहाँ आज बारिश भारी, पहाड़ों पर तबाही जारी, देखते देखते ताश के पत्ते की तरह बिखरी 7 मंजिला इमारत: देखें वीडियो……
कुल्लू: आपको बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ों पर तबाही जारी है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास प्राकृतिक आपदा देखने को मिली। यहां एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गईं।
प्रशासन के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। इसके बाद इन्हें तीन दिन पहले ही खाली करा लिया गया था । जबकि एक इमारत पर अभी भी खतरा बना हुआ है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं है।