उत्तराखंड में यहाँ मदमहेश्वर घाटी के बनातोली में बना पुल नदी में समाया देखे वीडियो…..

उखीमठः मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार गाँव के बनातोली में नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश व नदी के उफान में आने के कारण नदी में समा गया है। पुल के नदी में समाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वों का सम्पर्क गौण्डार गाँव से कट गया है।

तथा मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वों पर सैकड़ों यात्री फस गये हैं। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से मधु गंगा नदी में जुगासू पर बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है। मदमहेश्वर यात्रा के बनातोली पडाव में लगातार नदी का कटाव होने से बनातोली यात्रा पडाव भी खतरे की जद में आ गया है।

तहसील प्रशासन ने मदमहेश्वर यात्रा पडावों पर फसें तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है तथा लोक निर्माण विभाग को बनातोली का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।