उत्तराखंड में इधर मौत के झपट्टे का वीडियो हुआ वायरल, बाल बाल बची महिलाएं…..

द्वाराहाट: विकासखंड के भोरा गांव में आज दिनदहाड़े तेंदुआ दो औरतों पर झपट्टा मारते हुए एक युवक को घायल करें बता दें विकासखंड द्वाराहाट के कार्यालय से लगता हुआ गांव भौरा जिस पर आज सायंकाल करीब 4:30 तेंदुआ खेत के पीछे अपने मवेशियों को चराने के लिए ले गई महिलाएं।

और इसी बीच अचानक जंगल से मैदान की तरफ तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और महिलाओं पर हमला कर दियाऔर कुछ ही दूरी पर एक युवक सुमित कुमार जोकी प्रत्यक्षदर्शी था और उसके बाद सुमित पर भी तेंदुए ने झपट्टा मार दिया और घायल कर दिया। महिलाओं के शोर करने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में गांव वालों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बचुली देवी पत्नी दिनेश लाल और सुमित कुमार पुत्र हरीश ज्यादा चोट होने के चलते उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया जबकि पुष्पा देवी पत्नी हरीश को मामूली रुप से घायल हुए थे उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ही किया गया।

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष दिखा और हॉस्पिटल के बाहर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया । जब वन विभाग के कर्मचारियों और आला अधिकारियों को इस बाबत जानकारी मिली तो वह भी आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंची और घायलों का हाल जाना और पांच ₹5 000प्रति घायल की धनराशि तीनों ही घायलों को मुआवजे के रूप पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दी गई और डिप्टी रेंजर मदन मोहन तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कल उक्त गांव में पिंजरा लगा दिया जाएगा और साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गस्त भी लगाई जाएगी।