उत्तराखंड में सोमवार को पानी के लिए तरसेगी आधी हल्द्वानी, तीन घंटे बंद रहेगा फिल्टर प्लांटर……

हल्द्वानी: Water Crisis आधी हल्द्वानी की 25 हजार आबादी को सोमवार की शाम पानी को लेकर जूझना पड़ेगा। गौला बैराज से जिस स्थान पर फिल्टर प्लांट को पानी दिया जाता है वहां अत्यधिक सिल्ट जमा हो गई है। इस पर सिंचाई विभाग सोमवार को सिल्ट की सफाई करेगा। मंगलवार से पानी सप्लाई की व्यवस्था दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

नैनीताल रोड, बरेली रोड, ऊंचापुल, चौफुला, बिठौरिया, लालडांठ, कालाढूंगी रोड समेत आधी हल्द्वानी की 25 हजार आबादी को सोमवार की शाम पानी को लेकर जूझना पड़ेगा।

हालांकि, सुबह पानी आएगा, लेकिन जिन क्षेत्रों में सिर्फ शाम के समय ही पानी आता है, वहां मंगलवार को ही पानी की आपूर्ति हो सकेगी। सोमवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक फिल्टर प्लांट बंद रहेगा।