उत्तराखंड में फिर चर्चा में आया हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला……

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। जांच के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन सीनियर छात्रों को कॉलेज और हॉस्टल से निकाल दिया। साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस कार्रवाई से मेडिकल के छात्रों में हड़कंप मच गया है।शनिवार की शाम 2022 बैच के 13 से ज्यादा मेडिकल छात्र मेस में शाम के नाश्ते ( स्नैक्स) के लिए गए थे।

इसी दौरान वहां पर 2021 बैच के तीन सीनियर छात्र भी उनके पीछे-पीछे मेस में पहुंच गए। तीनों सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग शुरू कर दी जिससे हंगामा खड़ा हो गया। ड्यूटी में तैनात गार्ड की सूचना पर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी तुरंत कॉलेज प्रबंधन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।