नई दिल्ली: देश मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा नौ हजार के पार पहुंच गया है। अब तक भारत मे कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,152 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। इनमे से भी 35 लोगों की मौत पिछले चौबीस घंटों में हुई है। जबकि इन 24 घंटों में कुल 705 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। भारत मे अब तक 856 ठीक हो चुके हैं। ठीक हुए और मौतों के अलावा इस समय कुल 7987 सक्रिय मामले हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 12 अप्रैल तक COVID19 के लिए 1,81,028 व्यक्तियों के 1,95,748 नमूनों को टेस्ट किया गया है।
वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 5,50,000 से अधिक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5,54,226 है। वहीं COVID-19 से अब तक यहां 21,994 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में मौत का आंकड़ा और संक्रमितों के मामले दुनियाभर के देशों से कई अधिक है।
दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों के कुल मामले 18,53,168 तक पहुंच गए हैं। जबकि 1,14,247 मौतें हो चुकी हैं। साथ ही 4,23,625 ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा 13,15,296 सक्रिय मामले हैं।