उत्तराखंड में भीषण गर्मी से तपा उत्तराखंड, अगले 24 घंटे और तपायेगी गर्मी….

देहरादून : पाकिस्तान से उत्तराखंड पहुंच रही गर्म हवाओं से उत्तराखंड तप रहा है। मंगलवार को हरिद्वार प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां 42.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं, राजधानी देहरादून में पारा 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, गर्मी से पहाड़ों की रानी मसूरी भी तपने लगी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी रहेगी।

इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही कुछ दिनों तक राजधानी दून के साथ ही मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि पंद्रह जून तक गर्मी से बहुत अधिक राहत की उम्मीद नहीं है।

इसके बाद मानसून के सक्रिय होने से राहत की संभावना है। दस जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ की थोडी सक्रियता के चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, पर इससे बहुत अधिक राहत नहीं मिलेगी।