उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, यहाँ देखें लेटेस्ट अपडेट…..

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। जल्द ही बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन और नंबर चैकिंग का कार्य का पूरा हो गया है। अब रिजल्ट बनाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो मई अंतिम सप्ताह यानी 25 मई तक इंटर और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत ने बताया हमारे द्वारा यथा समय से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है। कॉपी में दिए गए नंबर परीक्षकों द्वारा ओएमआर शीट यानी ब्लैंक अवार्ड में अंकित किए गए हैं। इसका डाटा परिषद कार्यालय को जमा किया जा चुका है।

डाटा चेक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यदि यह काम भी तय समय पर पूरा कर लिया जाता है तो रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी दिन रात काम में लगे हुए हैं।बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट। uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए ubse.uk.gov.in पर जाना होगा। गौरतलब है कि यूके बोर्ड 10वीं की 2023 की परक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक जबकि कक्षा 12 परीक्षा 2023 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई। उत्तराखंड बोर्ड में इस बार 1253 एग्जाम सेन्टर्स बनाये गये। इस बार 2 लाख 59 हजार स्टूडेन्ट्स 12वीं में जबकि 10वीं में 1 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।UK Board Class 10th, 12th Result 2023 कैसे चेक करें ?