आज 9 फरवरी दिन गुरुवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल….

मेष: चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में किसी बड़ी कंपनी का ऑर्डर मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर अच्छी सोच आपको सबसे आगे रखेंगी. सोशल लेवल पर बुरे समय में आपका दिमाग स्थिर रहेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें. फैमली में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ध्यान को बनाएं रखना होगा।

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आऐगा निखार. बिजनेस में आपके प्रोडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट टीम नींव का पत्थर साबित होगी. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे. लव और शादीशुदा लाइफ में अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा. हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर भी एलर्जी रहें. फैमली के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य पूरे होंगे. स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है.फैमली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लैनिंग बन सकती है।

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. मेहनत व लगन के बाद भी आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे.नौकरी पेशा लोग के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर से किया गया कोई वादा पूरा नहीं होने के पिछे आपका आलस्य रहेगा. फैमली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का महत्व जरूरी होता है. राजनीति में किसी की कही बात किसी को दिल कर सकती है. बी.ई स्टूडेंट्स को करियर को लेकर दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।

 

 

 

कर्क: चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. बिजनेस में सोच समझकर लिए गए आर्थिक फैसले बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा.वर्कस्पेस पर आपकी चाल आपको दूसरों की नज़र में ला सकती है. लव और लाइफ पार्टनर की मदद से आपकी परेशानियों में कमी आएगी.फैमली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी. ऑफिस के तरफ से ट्रैवल के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. मेडिकल स्टूडेंट्स का पढ़ाई में कम मन लगेगा. जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की ओर बढ़ेंगे।

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. औद्योगिक बिजनेस में नई तकनीक अपनाने से ऑर्डर को आप समय पर पूरा कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर गलत काम और आलस्य से दूरियां बनाएं रखें. स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट को समय पर जमा कर पाएंगे. लव और शादीशुदा लाइफ में आपको सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. फैमली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुण्य में आपका दिन गुजरेगा. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी. साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना ऑउटलेट खोलना चाहते है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें.वर्कस्पेस पर आपका मदद वाला नेचर सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय नरमी बरतें. फैमली में आपकी सभी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. अगामी चुनाव को देखते हुए राजनैतिक लेवल पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा. खिलाड़ियों आप अपनी डाइट का सही से ध्यान रखें।

 

 

 

तुला: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. होटल और मोटल बिजनेस में कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर की गई ज्यादा उम्मीद आपके कार्य को बिगाड़ सकती है. ट्रैवल के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें. फैमली में आर्थिक उतार-चढ़ाव होने से आपका पैसे का मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है. लव और शादीशुदा लाइफ में आपका मन डर से ग्रसित रहेगा. स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी के समझ में न आने से परेशान रहेंगे.सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे।

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करें. बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट व क्लाइंट मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर पीछे से बोलना और फालतु के कार्यों को कामों को ना कर, अपने कार्य में लगे रहेंगे. घर के लोन की फाइन अर्पूवल हो सकती है. लव और शादीशुदा लाइफ में आ रही परेशानियों का खात्मा होगा. बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स पढ़ाई में ढिलाई ना बरतें. ट्रैवल में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

 

 

 

धनु: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे बनेंगे कर्मशील.वासी और सुनफा योग के बनने से पार्टनशिप बिजनेस में मुनाफा आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है. लव और शादीशुदा लाइफ शांत रहेगी.वर्कस्पेस पर नए प्रोजेक्ट में बॉस द्वारा आपका नाम आगे किया जाएगा. फैमली के साथ शानदार लाइफजीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है. समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. खिलाड़ी किसी भी काम में अपना अच्छा परफॉरमेंस दे पाएंगे. ट्रैवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरतें तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।

 

 

 

मकर: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशल लाइफ रहेगी अच्छी. बिजनेस का रेवेंयू शुरु करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें.वर्कस्पेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा.लव और लाइफ पार्टनर के साथ मौज मस्ती में दिन गुजरेगा.फैमली में चल रही प्लैनिंग , पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईयां देगी. स्टूडेंट्स आत्म चिंतन जरूर करें जिससे आप स्वयं को जान पाएंगे. ऑफिस की तरफ से ट्रैवलिंग के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है।

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.वर्कस्पेस पर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता लगेगी. आप प्रयास निरंतर करते रहें. फैमली को अचानक पैसे की समस्या झेलनी पड़ सकती है।

 

 

मीन: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध अच्छे रहेंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आर्थिक समस्या सुलझने से आपका बिजनेस गति पकड़ेगा. जिससे आपके चेहरे की खुशी लौट आएगी. लव और लाइफ पार्टनर की दिल की बात को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी. फैमली में हो रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे. स्टूडेंट्स विषय की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ें. वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. जोड़ों के दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।