आज 18 मार्च दिन शनिवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….
मेष: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको परिवार में किसी सदस्य के कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कह पाएंगे और आपकी किसी समस्या के कारण आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा. विद्यार्थियों को अपने कामों को लेकर सतर्क रहना होगा और माता पिता की बातों को पूरा महत्व दें।
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. यदि आपको कुछ मानसिक तनाव चल रहा है, तो उसे नजरअंदाज करके आगे बढ़े और यदि आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकर का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना होगा।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जो लोग अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना भी बना सकते हैं. आप कार्यक्षेत्र में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं. व्यवसाय में जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप संतान के संगति की ओर विशेष ध्यान दे, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन पारिवारिक रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा. आपको कार्य क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिनसे आप घबराएंगे नहीं और आपको एक से अधिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार के मामले में आज दिन अच्छा रहेगा. आपको साझेदारी में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन मामा पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा।
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख व समृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आप अपने अच्छे कामों से घर व बाहर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. परिवार का कोई सदस्य आज विदेश की यात्रा पर जा सकते है. आपको किसी बात को लेकर यदि तनाव चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है।
कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आप किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर जीवनसाथी से बहस बाजी में पढ़ सकते हैं और आपकी किसी संतान के कैरियर को लेकर समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा. किसी धार्मिक आयोजन के होने से आज आपका आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें।
तुला: तुला राशि के जातको के लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे और आपको किसी वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. माताजी के स्वास्थ्य को लेकर आप सतर्क रहें. यदि कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपका कोई बड़ा निर्णय सोच समझ कर ही लेना बेहतर रहेगा. आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, लेकिन आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे के पूरा न करने के कारण समस्या होगी और वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आप अपने घर को रिनोवेट कराने पर भी ध्यान देंगे।
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है. आपको संतान के कैरियर को लेकर यदि कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें साथी के साथ कुछ समय उनके मन की बातों को जानने के लिए मिलेगा और आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए आगे आएंगे।
मकर: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन लेकर आने वाला है. आप यदि किसी प्रोजेक्ट को लेकर परेशान थे, तो उसमें आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं. जीवनसाथी को आप कोई बात समझाने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन वह आपकी बात नहीं मानेगी. आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, वह यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बनाने की सोच रहे थे, तो आज वह कर सकते हैं. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. आज आपको किसी नए काम में हाथ डालना समस्या दे सकता है और जीवन साथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के लिए आज आपको पछतावा होगा. यदि आपके मन में किसी बात को लेकर भ्रम बना हुआ है, तो आज उस काम को बिल्कुल ना करें।