आज 1 जनवरी दिन रविवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल….

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हो सकता है. पंचांग के अनुसार आज दशमी की तिथि है. इस दिन मेष राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है। आज से नया साल यानि नववर्ष 2023 आरंभ हो रहा है. रविवार यानि साल का पहला दिन किन राशि वालों को लाभ देगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल।

 

मेष राशि– आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए उत्तम रहने वाला है. आपके कार्या में यदि कुछ उलझने आ रही थी, तो वह दूर होंगी और उन्हें अपनी फिजूलखर्ची की आदत से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको अपने माता-पिता के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है।

 

 

 

वृषभ राशि– विद्यार्थियों के लिए आज दिन बाकी दिनो की तुलना मे बेहतर रहने वाला है, उन्हें किसी परीक्षा के परिणाम आने से प्रसंन्नता होगी, क्योंकि उसमें उन्हें सफलता मिलती दिख रही है. राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो उनके कुछ शत्रु उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे. कैरियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपको तरक्की मिलेगी।

 

 

 

मिथुन राशि– आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी जमीन जायदाद संबंधित वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्य क्षेत्र में आपको अधिकारों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपनी समस्या को आसानी से निपटा पाएंगे. आप अपनी दिनचर्या मे योग व व्यायाम को अपनाकर स्वस्थ रह सकेगे।

 

 

 

कर्क राशि– आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. आज आपको औरों से ज्यादा अपने कामों पर ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में चुटपुट लाभ के अवसरों को नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप बेवजह की उलझनों को लेकर परेशान रहेंगे. माता पिता पिता के सहयोग से आपको धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

 

 

 

सिंह राशि- आज का दिन कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हे एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे, जो लोग सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े हैं, उन्हें भी आज कोई बड़ा पद मिल जाएगा, लेकिन आप अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहें,नही तो उन्हें कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

 

 

 

कन्या राशि- आज का दिन अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में उन्हें धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने से उनके ऊपर काम का बोझ बढेगा, लेकिन आपको अपने कुछ साथियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं. आप कुछ योजनाओं की शुरुआत करके अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।

 

 

 

तुला राशि- आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है. आज आपको अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है, जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वह आज कर सकते हैं।

 

 

वृश्चिक राशि- आज का दिन धार्मिक आयोजनों से जोडकर नाम कमाने के लिए रहेगा आपकी अपने कुछ परिजनों से नजदीकियां बढ़ेगी, लेकिन कारोबार में आपको मन मुताबिक लाभ ना मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी आपको घमंड नहीं करना है और कुछ नई योजनाओं में भी आप खुलकर धन लगाएंगे, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

 

 

 

धनु राशि– आज का दिन परिवार में खुशियां दिलाने वाला रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा और विद्यार्थियों को अपने कैरियर को लेकर चिंता चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी, लेकिन आज किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।

 

मकर राशि– आज का दिन अपने भविष्य के कुछ योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत भी कर सकते हैं यदि आप आज किसी बड़े काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप व्यापार में किसी को साझीदार ना बनाएं।

 

कुंभ राशि– आज कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिल सकती है, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके समाप्त करने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।

 

मीन राशि– आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा, जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमे वह जमकर मेहनत करेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे. माता-पिता के सहयोग से आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोग किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशविरा ना करें, नहीं तो वे उन्हें कोई गलत सलाह दे सकते हैं।