आज उत्तराखंड में आचार्य बालकृष्ण ने SBI को थमाया ₹2,925 करोड़ का चेक, जानिए क्यों…

हरिद्वार : रुचि सोया के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण ने शुक्रवार को एसबीआई के चेयरमैन को 2,925 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. उन्होंने कंपनी के हाल में आए एफपीओ के बाद एसबीआई के लोन का भुगतान किया है.Ruchi Soya के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को 2,925 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. आचार्य बालकृष्ण ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने क्लेम किया कि इस लोन के भुगतान के साथ रुचि सोया (Ruchi Soya) कर्ज मुक्त हो गई है।

बालकृष्ण ने कही ये बात।
आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा, “आज रुचि सोया हुई ऋण मुक्त! एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा व एमडी अश्विनी भाटिया जी को हमने 2,925 करोड़ रुपए का चेक हैंडओवर किया…ऋण का समय से पूर्व,विनम्रतापूर्वक भुगतान एक संन्यासी द्वारा ही संभव है!”

FPO के बाद कंपनी का स्टॉक चढ़ा
कंपनी ने हाल में अपना 4,300 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) पूरा किया है. कंपनी के एफपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार को हुई. यह लिस्टिंग काफी हिट रही. इससे कंपनी के शेयरों में भी काफी अधिक उछाल देखने को मिला. BSE पर कंपनी का स्टॉक 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ 818.85 रुपये के स्तर पर खुला. BSE पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 12.94 फीसदी चढ़कर 925.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का स्टॉक पिछले दो सत्र में करीब 22.54 फीसदी चढ़ चुका है.बाबा रामदेव ने पिछले महीने की थी घोषणा।

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पिछले सप्ताह कहा था कि पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) की स्वामित्व वाली रुचि सोया (Ruchi Soya) अगले महीने कर्ज मुक्त (Debt-Free) हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि कंपनी अप्रैल में अपना पूरा कर्ज चुका देगी।

2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण
पतंजलि ग्रुप ने 2019 के आखिर में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए 4,350 करोड़ रुपये में Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था. रामदेव ने मार्च के आखिर में कहा था कि रुचि सोया की सफल Re-Listing के बाद ग्रुप का मैनेजमेंट अब पतंजलि आयुर्वेद एवं दिव्या फार्मेसी जैसी अन्य इकाइयों की लिस्टिंग के बारे में सोच रहा।