आज 27 अप्रैल दिन गुरुवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल…

मेष: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस के डॉक्यूमेंट्स पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करे. वर्कस्पेस पर आप बेकार की एक्टिविटी से स्वयं को दूर रखते हुए आप अपने काम से काम रखें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर परिस्थिति आपके विरूद्ध रहने से आपके कार्य डिले होंगे. पीठ के दर्द से आप परेशान रहेंगे. घर के उपकरण बार-बार खराब होने के कारण बदलने पड़ेंगे जिससे आपके खर्चो में बढ़ोतरी होगी. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपको अपने क्रोध पर कन्ट्रोल रखना होगा. कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पेपर आउट होने और पेपर पोस्टपोंड होने से स्ट्रेस में रहेंगे, साथ ही वो कन्फ्यूजन में रहेंगे कि वो तैयार करें या नहीं करें।

 

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. धृती, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कॉर्पोरेट मीटिंग में आपको बिजनेस अवार्ड देकर सम्मानित किया जा सकता है. वर्कस्पेस पर आपका स्मार्ट वर्क सीनियर्स और बॉस की नज़र में रहेंगे. फैमिली के साथ वर्कस्पेस और ऑफिस के तनाव को कम करने के लिए कहीं बार घुमने जा सकते है. लव और लाइफ पार्टनर की कोई विश पूरी करने के लिए महंगा गिफ्ट खरीदना पड़ेगा. अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को पब्लिक का सम्पूर्ण सपोर्ट मिलेगा. स्टूडेंट्स का पॉजिटिव एटिट्यूड आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

 

 

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. पार्टनरशिप बिजनेस में नए पार्टनर के प्रवेंश से आपके बिजनेस में दिन दोगुनी रात चैगुनी वृद्धि होगी. वर्कस्पेस पर कठिन से कठिन परिस्थिति में आप शांत रहने की कला से कार्यों को कंप्लीट करेंगे. होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का कंसंट्रेट ही उन्हें आगे बढ़ाएगा. सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अलर्ट रहें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कमेंट और पोस्ट पब्लिक के द्वारा लाईक किए जाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में सभी के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।

 

 

 

 

कर्क: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत. धृती, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन बिजनेस में इन्वेस्ट करेंगे. जिसका उन्हें अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर समय आपके पक्ष में रहेगा, सीनियर्स जुनियर्स और बॉस को फुल सपोर्ट मिलेगा लेकिन विरोधियों के यो बात नहीं खलेगी वो आपके विरूद्ध षड़यंत्र रच सकते है सतर्क रहें. सोशल लेवल पर आपका दायरा बढ़ सकता है. स्वास्थ्य पक्ष अनुकूल बने रहने से मन में जोष एवं उत्साह का संचार होगा. हाउसहोल्ड आइटम में इजाफा होने से फैमिली के खर्चे बढ़ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर आप थोडे चिंतित रहेंगे. स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट्स को समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे।

 

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे हो सकता है लिगल कॉम्प्लिकेशन रहे सावधान. फैशन बुटीक और रेडीमेड क्लोथ बिजनेस में मार्केटिंग को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर सतर्क रहें कोई आपकी चुगली या आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकता है. ऐसे लोगों से सतर्क रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. फैमिली के किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ा जाने से आप टेंशन में रहेंगे. सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर किसी से सहायता लेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में अलर्ट रहें. आपकी कोई गुप्त बात पता चल सकती है. ट्रेवलिंग करते समय अपने समान का ध्यान रखें, चोरी होने की संभावना है. स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर तनाव में रहेंगे उसे दूर करने के लिए आप मेडिटेशन और योग प्रणायाम कर उसे दूर करें।

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से सहयोग मिलेगा. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने से आपकी पुरानी भरपाई पुरी होगी. ऑफिस में कार्य के प्रति सकारात्मक चिंतन आपको सबसे आगे रखेगा, लेकिन आप किसी कार्य में जल्दबाजी नहीं करें. फैमिली में अविवाहित के रिस्तों की बात चल सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी मे किसी भी डिसीजन को लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लेंवें. सेहत को लेकर आप व्यायाम और योग करने की प्लानिंग बना सकते है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स कुछ टॉपिक्स को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति मे रहेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।

 

 

 

 

तुला: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. मैन्यूफेक्चरिंग बिजनस में वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति विकसित होगी और आपकी प्लानिंग फलीभूत होगी. साथ ही आय के नए-नए स्त्रोत बनेंगे. धृती, वासी, सुनफा, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर एम्प्लॉय ऑफ द मंथ का अवार्ड आपकी झोली में प्रथम बार आने की संभावना बन सकती है. आप अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडें. फैमिली को प्रथम प्रायोरिटी पर रखना बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स को कुछ नया सिखने को मिलेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर कार्यों को पूर्ण करके आपके मन को सुकुन मिलेगा. भागदौड़ ज्यादा रहेगी इस बीच आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरते. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप रोज की उलझन एवं मानसिक तनाव दूर करने के लिए बाहर घुमने जाने की प्लानिंग बना सकते है।

 

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे धार्मिक कार्यो में कुछ समस्या आ सकती है. कम्युनिकेशन स्किल बैटर होने से कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बिजनस मिटिंग में आप ही छाए रहेंगे. कार्यस्थल पर सीनियर्स के साथ किसी प्रोजेक्ट्स की प्रेजेंटेशन में आपको सबसे आगे रखा जाएगा. क्योंकि आपकी प्रेजेंटेशन सबसे हटके होगी. फैमिली में सभी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे. साथ ही आप अपने गुस्से को काबु करने में सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ विडियो कॉलिंग के जरिए जुड़कर अपने दिल की बात कहेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी प्रोब्लम का सॉल्यूशन ईजी कर लेंगें. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेंगे. स्टूडेंट्स अपनी बुद्धिमानी से कठिन समय को पार कर लेंगे।

 

 

 

 

धनु: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. ऑनलाइन गेमिंग, एप्लीकेशन और डेवलपर बिजनेस में कुछ बग आने से आपकी मार्केटिंग में कम होगी जिससे आपकी परेशानियों बढ़ेगी. वर्कस्पेस पर कार्य और विरोधियों के प्रेशर के कारण आपका मन जॉब चैंज करने का बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के इमोशन में आपसे कुछ गलत काम हो सकता है. फैमिली में आप अपनी वाणी पर संयम रखें. सोशल लेवल पर आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है. लेकिन आप हार न माने. अपनी कोशिशें जारी रखें. सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा. सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिव रहने से स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान भटक सकता है।

 

 

 

 

मकर: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ. होटल, मोटेल, रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी बिजनेस में भागदौड़ से किए गए प्रयासों से सफलता आपके कदम चुमेगी. वर्कप्लेस पर टीम वर्क से प्रोजेक्ट को कंप्लीट करेंगे. धृती, वासी, सुनफा, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सर्वाअमृत योग के बनने से अगामी चुनावों को देखते हुए पॉलिटिशियन पार्टी मीटिंग में अपने पॉजिटिव विचारों से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में आप सफल होंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कोई बात आपका दिल दुखा सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन को कैलोरीज बर्न करने और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम का सहारा लेना पड़ सकता है. फैमिली में किसी धार्मिक कार्य में शामिल होना होगा. अचानक ऑफिशियल ट्रेवलिंग के लिए आपको जाना पड़ सकता है।

 

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में आप किसी अन्य बिजनेसमैन को कर्ज न दें, पैसा तो जाएगा ही लेकिन संबंध भी खराब होंगे. तो ऐसा न करने में आपका फायदा होगा. ऑफिस में कुछ नये चेंजेज आपके फेवर में होने से आपकी वर्किंग स्टाइल में भी चेंजेज होंगे. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने के कारण सोशल लेवल पर आपके कार्यों के मध्य की बाधाओं में कमी होगी. फैमिली के लिए आप एक्स्ट्रा टाइम निकालेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ लवेंबल टाइम स्पेंड करेंगे. स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट को टाइमली कंप्लीट करेंगे।

 

 

 

मीन: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. लेबर डीलरशिप बिजनस में मेन पावर बढ़ने से बिजनस का ग्राफ बढ़ेगा साथ ही अगर आप किसी अन्य बिजनेस में भी हाथ अजमाना चाहते है, तो सुबह 7:00 से 8:00 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर आपकी कोशिश का फल आपको प्रमोशन के रूप में मिल सकता है. फैमिली में आपका बिहेवियर आपका दृष्टिकोण, रवैया और आपकी राय आपकी लाइफ में चेंजेज लाएंगे. पेरेंट्स को डायबिटीज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आ रही प्रोब्लम का सॉल्यूशन आप चुटकियों में कर देंगे. सामाजिक स्तर पर आपको पॉलिटिकली सपोर्ट मिल सकता है जिससे आपके कार्य आसानी से होंगे. स्टूडेंट्स के पूर्व में किए गए प्रयासों से उनके लिए टाइम बेटर रहेंगे.