उत्तराखंड में ये एक नयी पहल की शुरूवात, सीएम धामी ने कुछ ऐसे किया कावड़ियों का स्वागत…..

हरिद्वार: देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए बुधवार हरिद्वार पहुंचे डैम कोठी के पास ओम पुल गंगा घाट पर उन्होंने कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया उत्तराखंड में आस्था के द्वार शिवमय भोले के कावड़ यात्रा से हरिद्वार बना हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर कावड़ियों में स्वागत से चेहरों पर खुशी देखी गई उत्तराखंड में एक नयी पहल को शुरू किया गया है। कावड़ यात्रा में बोलते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कावड़ यात्रा सफल तरह से चल रही है पहली बार बजट के लिए पहले से वव्यस्था को किया गया है हर कावड़ भक्त को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरीक्षण करते हुए गंगा घाट पर व्यवस्थाओं को देखा हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रहा है और भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में देखे जा रहे हैं सी ऍम धामी के कावड़ यात्रा में आने को लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस दस्ता मोके पर मौजूद रहा धार्मिक आस्था के संगम में भगवान शिव के जयकारो के बीच शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत किया गया।

कांवड़ यात्रा को देखते हुए अनुमान है कि करीब चार से पांच करोड़ कावड़िए हरिद्वार में पहुंचेंगे इसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद डाक कावड़ के रूप में तब्दील होता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में अब कांवड़ मेले को लेकर डाक कावड़ की संख्या अधिक रहने वाली है हरिद्वार के कनखल में स्थित बैरागी कैंप में कांवड़ियों का बुधवार को आना शुरू हो गया शिव भक्तों के लिए बैरागी कैंप में खाने पीने की कई दुकानें सज चुकी हैंडाक कांवड़ियों के वाहन भी यहां पर पहुंचने शुरू हो चुके हैं जगजीतपुर से मातृ सदन वाले रास्ते से वाहनों को बैरागी कैंप जाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की हुई है।

बैरागी कैंप में अब डाक कांवड़ियों की संख्या देखने को मिलेगी ये जगह अगले कुछ दिनों तक शिव भक्तो से रोशन रहेगी हरिद्वार में माँ गंगा के घाट पर बम भोले के जयकारो से शिवमय नगरी के रूप में नज़र आ रही हैडाक कांवड़ियों के वाहन भी यहां पर पहुंचने शुरू हो चुके हैं जगजीतपुर से मातृ सदन वाले रास्ते से वाहनों को बैरागी कैंप जाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की हुई है बैरागी कैंप में अब डाक कांवड़ियों की संख्या देखने को मिलेगी ये जगह अगले कुछ दिनों तक शिव भक्तो से रोशन रहेगी हरिद्वार में माँ गंगा के घाट पर बम भोले के जयकारो से शिवमय नगरी के रूप में नज़र आ रही है।