उत्तराखंड के IAS तो बड़े खिलाडी निकले, IPS हाथ मलते ही रह गए…..
देहरादून: राजधानी में आज आईएएस वीक आयोजन के तहत आज राजधानी दून में आईएएस व आईपीएस अफसरों के बीच 20 20 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आईपीएस अफसरों की टीम ने करीब 150 रन का लक्ष्य आईएएस अफसरों की टीम को दिया जिसे आईएएस क्रिकेट टीम ने महज 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
आईएएस अफसरों की ओर से अंशुल सिंह ने सर्वाधिक करीब 90 रन बनाए बेस्ट फिल्डिंग के लिए आईएएस शलेश बगोली को बेस्ट बॉलिंग के लिए आईपीएस प्रमेंद्र सिंह डोबाल को इनाम मिला जबकि आईपीएस टीम की ओर से सर्वाधिक रन आईजी केवल खुराना ने बनाए।