उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ लिया जायजा….
केदारनाथ : केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत केदारनाथ धाम पहुंचे धाम पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैला रानी रावत ने भगवान केदारनाथ के दरबार में मत्था टेका, भगवान केदारनाथ के कपाट बंद है लेकिन फिर भी केदारनाथ मंदिर के परिसर में मुख्यमंत्री ने केदारनाथ के दर्शन कर भगवान से प्रार्थना कर आने वाले चार धाम यात्रा के लिए अधिकारियों के साथ केदारनाथ में यात्रा व्यवस्था और केदारनाथ में हो रहे पुनः निर्माण के कार्यों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ साथ केदारनाथ में निर्माण कर रही एजेंसी तथा वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारी से वहां का हालचाल पूछा, साथ ही कार्य पूर्ण होने का समय भी पूछा आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों पर विशेष नजर रख रहे हैं। भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुल रहे हैं और 3 मई से चार धाम की यात्रा प्रारंभ हो रही है, इस बार सबसे ज्यादा तीर्थ यात्रियों की संख्या केदारनाथ धाम में आने की है।
इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वयं केदारनाथ धाम में पहुंच कर अधिकारियों से यात्रा की व्यवस्थाओं की जायजा ले रहे हैं, यात्रा में कोई कमी ना रह जाए इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं निगरानी की जा रही है और अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं, मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ की विधायक सैला रानी रावत ने अधिकारियों को समय पर रहते हुए काम पूर्ण करने को कहा ।