उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में अब तक 26 दिनों के भीतर 12 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन, 23 लाख पंजीकरण…..

देहरादून : 26 दिनों के भीतर 12 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन, 23 लाख पंजीकरण, हेमकुंड साहिब में भी आस्था का सैलाब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की रिपोर्ट के मुताबिक चारों धामों में 29 मई तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। 28 मई देर रात तक चारों धामों में 11 लाख 89 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

चारधाम यात्रा में इस बार 26 दिनों के भीतर ही दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 12 लाख से अधिक पहुंच गया है। बदरीनाथ में चार लाख, केदारनाथ धाम में पौने तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के लिए अब तक 23 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की रिपोर्ट के मुताबिक चारों धामों में 29 मई तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

28 मई देर रात तक चारों धामों में 11 लाख 89 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।बदरीनाथ धाम कपाट खुलने से अब तक 407378 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जबकि केदारनाथ में 381006 तीर्थयात्री ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इसमें 38955 तीर्थयात्री हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचे। गंगोत्री धाम में 229724 और यमुनोत्री में170894 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7.88 लाख हो गई है।

इसी तरह गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 400618 श्रद्धालु पहुंचे। हेमकुंड साहिब में एक सप्ताह के भीतर 16587 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि चारों धामों व हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मौसम साफ होने से यात्रा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।