उत्तराखंड में हृदयघात से चारधाम यात्रा के दौरान अब तक हुई 205 श्रद्धालुओं की मौत…..
देहरादून: उत्तराखंड में अभी चारधाम यात्रा चल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं हालांकि अब इनकी संख्या कम हो रही है। वहीं अभी तक 205 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसमें अधिकतर मौत हृदयघात से हुई।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की मौत का आंकड़ा दो सौ पार कर गया है। अब तक 203 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसमें केदारनाथ में 97, बदरीनाथ में 53, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री में 42 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इसमें ज्यादातर मौत हृदयघात के चलते हुई है।
आज बदरीनाथ धाम में तीन श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।