उत्तराखंड में PWD टेंडर पर दबाव बनाने पहुंचे सात लोग गिरफ्तार, SSP नैनीताल के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई…….
नैनीताल: नैनीताल जिले में PWD विभाग की टेंडर प्रक्रिया के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले सात लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मामला उस समय सामने आया जब कुछ लोग ठेके की प्रक्रिया पर दबाव बनाने और अफसरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। स्थिति की जानकारी मिलते ही SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी सी ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
कैसे हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, बैलपाड़व क्षेत्र के दयाल सिंह पन्नू और उसके छह साथी टेंडर आवंटन प्रक्रिया के दौरान अनावश्यक दबाव और दबंगई दिखाते हुए वातावरण को अशांत करने लगे। घटनाक्रम की सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचते ही SSP ने रामनगर कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार को तुरंत टीम भेजकर स्थिति नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे सभी व्यक्तियों को शांत कराने के साथ हिरासत में ले लिया।
रामनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान सातों आरोपियों को थाने लाया गया और उनके वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने बताया कि दयाल सिंह पन्नू के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिली है, जिसके दुरुपयोग की आशंका देखते हुए हथियार को जब्त कर लिया गया है। साथ ही रिवॉल्वर के लाइसेंस को निरस्त कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
SSP की सख्त चेतावनी।
SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने, माहौल बिगाड़ने या दबाव बनाने वालों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सीधे गुंडा अधिनियम और जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखेगी।
हिरासत में लिए गए आरोपी (निवासी–बन्नाखेड़ा):-
सज्जन सिंह,
दयाल सिंह पन्नू,
नरेंद्र सिंह,
सर्वजीत सिंह,
विक्की सिंह,
सुखराज सिंह,
सरदूल सिंह


