उत्तराखंड में यहाँ बंद हो गया बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, दोनों तरफ वाहनों की कतार…..

जोशीमठ: देर रात हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बलदोडॉ के पास मलबा आने से अबरुद्ध हो गया है इस दौरान बद्रीनाथ और जोशीमठ से आने जाने वाले राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

 

दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि प्रशासन का कहना है कि सड़क से मालवा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है जल्द ही हाईवे का आवाजाही के लिए सुचारू किया जायेगा।